जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संपूर्ण समाधान दिवस पर आये हुए फरियादियों की सुनी फरियाद
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
जिलाधिकारी ने समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण का दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने 1 घंटे के भीतर फरियादी/शिकायतकर्ता को दिलाया मुआवजा, आपदा सहायक को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने का दिया निर्देश
बलरामपुर।तहसील बलरामपुर में जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर आम जनमानस की समस्याओं/शिकायतों को जिलाधिकारी द्वारा ध्यानपूर्वक सुना गया एवं शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस कि कोई भी शिकायत लंबित ना रहे।संपूर्ण समाधान दिवस में विकासखंड शिवपुरा के निवासी रामसुमिरन द्वारा शिकायत की गई कि अक्टूबर 2021 में सांप काटने से उसकी भैंस की मृत्यु हो गई थी, जिसमें की आर्थिक सहायता रु 30 हजार मिलने का प्रावधान है। किंतु 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी उसको आर्थिक सहायता नहीं प्राप्त हो सकी है। जिलाधिकारी द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए 1 घंटे के भीतर मुआवजा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से दिलवाया गया तथा कार्य में लापरवाही पर आपदा सहायक राजेश कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनता को समस्याओं के निस्तारण के लिए इधर-उधर दौड़ना ना पड़े। अधिकारी बिना लिखित टिप्पणी के कोई भी कागज वापस नहीं करेंगे।संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 43 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें कि 05 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, शेष प्रार्थना पत्रों का संबंधित अधिकारी जांच करते हुए 3 दिनों के भीतर निस्तारण सुनिश्चित करेंगे।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर, तहसीलदार अवधेश कुमार, नायाब तहसीलदार प्रतिमा मौर्य, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, तहसील बलरामपुर के थानों के थानाध्यक्ष व अन्य संबंधित/अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।तहसील उतरौला में अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। तहसील उतरौला में प्राप्त 34 शिकायती प्रार्थना पत्रों में 03 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों का निस्तारण संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच के उपरांत तीन दिवस के भीतर किया जाएगा। इस अवसर उप जिलाधिकारी उतरौला संतोष कुमार ओझा, क्षेत्राधिकारी उतरौला, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।तहसील तुलसीपुर में उप जिलाधिकारी मंगलेश दुबे की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ।तहसील तुलसीपुर में प्राप्त 26 शिकायती प्रार्थना पत्रों में 03 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों का निस्तारण संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच के उपरांत तीन दिवस के भीतर किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभाकर सिंह, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।