जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा देवीपाटन मंदिर में लगने वाले नवरात्रि मेला के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु मंदिर परिसर/मेला परिसर का निरीक्षण किया गया
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
तुलसीपुर/बलरामपुर।जिलाधिकारी बलरामपुर महेन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर परिसर में लगने वाले नवरात्रि मेला व मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत निरीक्षण किया गया।इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत ड्यूटी प्वाइंट, सीसीटीवी कैमरा, मेला कन्ट्रोल रूम, पार्किंग की व्यवस्था व श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्था का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी व एसपी द्वारा निरीक्षण के अवसर पर उप जिलाधिकारी तुलसीपुर क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर, प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर व मेला प्रभारी बलरामपुर व अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।