Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

यू आर हेल्थ एकेडमिक ने उत्थान शम्भुनाथ रिसर्च इंस्टीटूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल”के संयुक्त तत्वावधान में सेमिनार हुआ आयोजित

1 min read

राघव कुमार
इलाहाबाद : अंतर्राष्ट्रीय ह्रदय दिवस के अवसर पर दिनांक 30 सितंबर 2022 को”यु आर हेल्थ एकेडमिक”*ने”उत्थान शम्भुनाथ रिसर्च इंस्टीटूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल”के संयुक्त तत्वावधान में सेमिनार आयोजित किया गया।
जिसमे सेमिनार के गेस्ट ऑफ़ हॉनर रहे डी.सी.लाल(प्रोफेसर एवं फिजिकल एजुकेशन हेड ऑफ डिपार्टमेंट,इलाहाबाद यूनिवर्सिटी) और मुख्य अतिथि रहे के.के. तिवारी(सेक्रेटरी,उत्थान शम्भुनाथ रिसर्च इंस्टीटूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल)!कार्यक्रम के गेस्ट स्पीकर डॉ दीपक कुमार डोगरा,(सहायक प्रोफेसर.बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी बी.एच.यू), डॉ नीरज जैन (रिटायर्ड असिस्टेंट प्रोफेसर, फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट , लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ),एवं डॉ. ऋतू गुप्ता (एल.एम् डी, पेडिअट्रिशन,प्रीती नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम, प्रयागराज), शगुन स्पोर्ट्स एकेडमी प्रयागराज के हॉकी कोच मोहम्मद जावेद ने अपनी बातों से सभा कक्ष में उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया! आज कल के नौजवानो मे हृदय रोग की समस्या काफी बढ़ चुकी है जिसको लेकर सेमिनार रखा गया था। एक तरफ ऋतू गुप्ता ने सीपीआर एंड इमरजेंसी ट्रीटमेंट पर बात किया वहीँ दूसरी तरफ डॉ दीपक कुमार ने फिजिकल एक्टिविटी एंड हेल्थी परसुइट्स पर बात किया।डॉ नीरज जैन ने मोरालिटी एंड युथ पर चर्चा की वहीं श्री मोहमद जावेद ने इस कार्यक्रम का सफल आयोजन करने के लिए आयोजकों को प्रशस्त्रिपत्र देकर सम्मानित किया।
उद्भव श्रीवास्तव(फाउंडर यु आर हेल्थ अकेडमिक) ने कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कियाऑफ़ थैंक्स से किया!
प्रोग्राम का सञ्चालन अभिषेक सिन्हा (को फाउंडर, ईको इवेंट फाउंडर ),विशाल कुमार (को फाउंडर,ईको इवेंट फाउंडर) ज्ञानवान श्रीवास्तव(फाउंडर,ईको इवेंट फाउंडर) एवं उद्भव श्रीवास्तव(फाउंडर,यु आर हेल्थ अकेडमिक) ने किया।
“स्पार्टन जिम””ऐ.एस.पी. लीगल”नेशनल ह्यूमन राइट कण्ट्रोल”के सहयोग ने कार्यक्रम सफल बनाया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.