Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री आवास की चाभी किया गया वितरण

1 min read

शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज : वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार पंकज चौधरी की अध्यक्षता में महालक्ष्मी लान प्रागंण में ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा गोष्ठी का आयोजन कर 1005 के सापेक्ष 546 लाभार्थियो को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की चाभी का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंकज चौधरी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि प्रधानमंत्री की सोच है हर गरीब ब्यक्ति के पास रहने का अपना सर छुपाने का क्षत हो इसी मंशा से गरीबो के उत्थान हेतु शहर एवं ग्राम स्तर पर प्रधानमंत्री आवास का निमार्ण किया जा रहा है और यह कार्य आगे भी चलता रहेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत जनपद के सभी ब्लाको से जैसे बृजमनगंज के 12,धानी के 35,घुघली 32,लक्ष्मीपुर 115,नौतनवा में 57,पनियरा में 110,परतावल 40,फरेन्दा 90 एवं सिसवा के 55 लाभार्थियो को प्रधानमंत्री आवास की प्रतीकात्मक चाभी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सदर विधायक जयमगंल कन्नौजिया,नौतनवा ऋषि त्रिपाठी,जिला पंचायत अध्यक्ष रविकान्त पटेल,भाजपा जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास,पूर्व अध्यक्ष सहित मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल,डीडी राकेश कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी व लाभार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.