धूमधाम से मनाया जा रहा है नवरात्रि का पर्व
1 min readप्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा- मनकापुर रेलवे स्टेशन चौराहे पर सन 1977 से दुर्गा पूजा पंडाल सजाया जाता है। संरक्षक सीताराम मोदनवाल के नेतृत्व में इस मंडप पर माता दुर्गा की पूजा आराधना विद्वान मनीषियों द्वारा प्रतिवर्ष कराया जाता है, इस माताजी की महिमा अपार है सप्तमी के दिन दर्जनों लोगों द्वारा मनोकामना पूरी होने पर चुनरी, नोटों की माला, आभूषण आदि चढ़ाया जाता है। शाम को भव्य आरती एवं माताजी का जयकारा सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा माताजी के सामने लगाया जाता है। आरती कर्ता आरके नारद तथा मानस मंगल दल सेवा समिति के पदाधिकारी एवं बच्चे तन मन धन से मां की पूजा आराधना करते हैं, इस माताजी की महिमा का आकलन इसी तरह किया जा सकता है, कि कई बच्चों के नाम दुर्गेश रखा गया है जिन माताओं को माता जी की कृपा से पुत्र प्राप्त हुए हैं, उन माताओं ने अपने पुत्रों का नाम दुर्गेश रखा है। इस मंडप पर सुबह से शाम तक भक्तों की भीड़ लगी रहती है मनकापुर में मां के मंडप का यह अस्थान सबसे पुराना है। वर्तमान अध्यक्ष मुकेश कुमार चौबे द्वारा अपनी कमेटी के साथ इस बार दुर्गा पूजा कराया जा रहा है, एवं शास्त्री नगर के सभासद वैभव सिंह के द्वारा सहयोग किया जा रहा है।