सीडीओ बलरामपुर ने स्वयं सहायता समूह की मिष्ठान की दुकान का फीता काटकर किया सुभारंभ
1 min readरिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर)गैंड़ास बुजुर्ग विकासखंड की स्वयं सहायता समूह की मिष्ठान की दुकान का शुभारंभ सीडीओ बलरामपुर संजीव कुमार मौर्य व ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य ने कहा कि गैंड़ास बुजुर्ग में समूह की अगुआ अंजू वर्मा ने पूरे जिले की महिलाओं की प्रेरणा स्रोत बन गई हैं। इन्होंने समूह संचालन को पारदर्शिता व अपने मेहनत के दम पर संचालित करके यह दिखा दिया है की महिलाएं भी स्वावलंबी हो सकती हैं।
ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार तिवारी ने समूह की महिलाओं की तारीफ करते हुए कहा कि गैंड़ास बुजुर्ग विकास खंड को इस महिला समूह ने पूरे जनपद में गौरवान्वित किया है। इनसे अन्य महिलाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने समूह के द्वारा कराये गए और अन्य कार्यों को मुख्य विकास अधिकारी को दिखाया।इस अवसर पर डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह, एडीओ पंचायत हनोमान प्रसाद
व शांति प्रेरणा महिला दुग्ध उत्पादक समूह की गीता श्रीमती कमलेश सुंदरी सुनीता चंद्रावती उर्मिला माला रिंकू विद्या शांति समेत समूह की सभी 15 महिलाएं मौजूद रहे।