सीएचसी गैडास बुजुर्ग में गांधी जयंती हर्षोल्लास से मनाया गया
1 min readरिपोर्ट -तसलीम खान
गैंडास बुजुर्ग: आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर सी एच सी गैंडास बुजुर्ग पर गांधी जयंती और उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर इस सीएससी अधीक्षक डॉ शोएब मलिक डॉक्टर हसन अंसारी, डॉक्टर नंदलाल, डॉक्टर रतन
ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा वहां पर मौजूद कर्मचारी और स्टाफ गांधी जयंती की बधाई दी, महात्मा गांधी की जीवन के संघर्षों और स्वतंत्र आंदोलन मे प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने विदेशी शासन से मुक्ति के लिए सत्य और हिंसा का मार्ग अपनाया था और अंग्रेजों से आजादी दिलाई, गांधी ने महात्मा गांधी ने हमेशा गरीब और वंचित उत्थान की बात की , गांधीजी के विचार सत्य अहिंसा परोपकार ये उनके कथन है जिसके प्रत्येक नागरिक धारण करें यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। जिसमे शामिल स्टाफ नर्स राजू राजपूत वार्ड बॉय अश्वनी श्रीवास्तव स्टाफ नर्स अखिलेश पांडे आदि स्टाफ मौजूद रहे।