गंभीरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
1 min readइं रवि वर्मा
ब्यूरो चीफ आजमगढ़
आजमगढ़ गंभीरपुर थाना प्रभारी राम प्रसाद बिंद के निर्देश पर उपनिरीक्षक ओंकार नाथ पांडे ने गैंगस्टर के आरोपी मदारपुर निवासी अफसर अहमद उर्फ जुम्मन पुत्र हिसामुद्दीन को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया आपको बताते चलें कि दिनांक- 07.05.2020 को ग्राम मदारपुर प्राइमरी पाठशाला टावर के पास पोखरी के किनारे अहमद पुत्र सोहराब, अलीम पुत्र अब्दुल हई निवासी गण मदारपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ अपने दो साथियो के साथ मिलकर प्रतिबंधित मांस को काट रहे थे पुलिस की भनक लगते ही मौके से चारो अभियुक्त फरार हो गये थे मौके से पुलिस ने 109 किग्रा. गोमांस व दो गाय व 3 चाकू, दो लोहे का चापड़ व ठीहा आदि बरामद किया गया था जिसके सम्बन्ध मे गंभीरपुर पुलिस ने मु.अ.स. 60/2020 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्ररता अधि0 बनाम अफसार अहमद आदि पंजीकृत किया गया उक्त गिरोह द्वारा गोवध जैसे जघन्य अपराध अपने व अपने साथियो के आर्थिक, भौतिक, दुनियाबी लाभ पाने के लिए किया गया जिसके सम्बन्ध मे श्रीमान जिलाधिकारी महोदय द्वारा गैगचार्ट अनुमोदित कराकर अभियोग पंजीकृत किया गया था