मां दुर्गा की प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र बिंदु
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
सच्चे मन से मनोकामना करने वालों की मां करती है मुरादे पूरी
श्री वैष्णो मंडल नवयुवक संघ मनकापुर 42 वर्षों से कर रहा आयोजन
बलरामपुर कहते हैं जिस पर मां वैष्णो की कृपा को वह सबसे खुशनसीब होता है कुछ ऐसा ही मनकापुर के सुभाष नगर स्टेशन रोड पर 42 वर्षों से रखी जा रही नवरात्रि में मनमोहक आकर्षक मां दुर्गा की प्रतिमा रखने वालों को मां का सीधा आशीर्वाद प्राप्त है श्री वैष्णो मंडल नवयुवक समिति मनकापुर 1980 से मनमोहक दुर्गा पूजा का आयोजन करता है समिति के अध्यक्ष राजन सोनी एवं सचिव आशु सिंह की मानें तो सुभाष नगर स्टेशन रोड की सबसे आकर्षक दुर्गा प्रतिमा होती है पर मां का सीधा आशीर्वाद होता है उनके परिजन ने इसकी शुरुआत की थी आज दूसरी पीढ़ी में इसकी बागडोर संभाल कर लोग सीधा और मां से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं मोहल्ले वासी एवं श्रद्धालुओं की इतनी आस्था है कि हर नवरात्र में जो कामना करते हैं उसको मां पूरी करती हैं पूरे विधि विधान से 9 दिन मां दुर्गा नौ देवी एवं भगवान भोलेनाथ मां पार्वती भगवान श्री गणेश महालक्ष्मी सरस्वती की आराधना की जाती है इसके साथ डांडिया एवं थाल सजावट आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम करके मां की आराधना की जाती है जिसमें स्थानीय महिलाएं प्रतिभाग करती है मां दुर्गा के रूप में नन्हीं परी अन्वी सोनी का मनमोहक रूप देखकर स्थानीय लोग मंत्रमुग्ध रहते हैं कहते हैं इस नन्ही परी पर मां का आशीर्वाद प्राप्त है जो मां के रूप में मनमोहक छवि श्रद्धालुओं को आकर्षित कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा को प्रदर्शित करती है इस कार्य में अध्यक्ष राजन सोनी मंत्री आशु सिंह कोषाध्यक्ष नीरज सिंह सोनू शर्मा रिशु जयसवाल की मुख्य भूमिका होती है अध्यक्ष ने बताया कि महा नवमी के दिन विशाल भंडारे के साथ मां की प्रतिमा का विसर्जन दशहरे के दिन किया जाता है