एसएसबी की टीम ने 12 तस्करों को 45 बोरी अनाज के साथ दबोचा
1 min readअनीता संवाददाता
सोनौली। भारत नेपाल के सोनौली थाना क्षेत्र के श्यामकाट पुल के पास सोमवार तड़के गस्त के दौरान एसएसबी जवानों ने 12 साइकिलों पर गेंहू लादकर नेपाल ले जा रहे युवकों को पकड़ लिया। सहायक कमांडेंट ललित मोहन डोभाल के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुभाष कुमार एवं भगवानपुर एसएसबी के जवानों को लेकर बड़ी कार्यवाही करते हुए 12 लोगों के 45 बोरी गेंहू व चावल के साथ भारत से नेपाल तस्करी करते हुए पकड़ लिया। सोनौली सहायक कमांडेंट ललित मोहन डोभाल ने बताया कि भारत नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर आए दिन तस्करी की बातें सामने आती हैं। वहीं जब से भारत सरकार ने नेपाल में गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दी है, तब से इस खुली सीमा का फायदा उठाकर तस्कर गेहूं की तस्करी भारी पैमाने पर कर रहे हैं। इन तस्करों को पकड़ने के लिए आज तड़के करीब 5 बजे गस्त के दौरान पिलर संख्या 516/22 के पास से उप निरीक्षक सुभाष कुमार एवं भगवानपुर एसएसबी के जवानों ने गेंहू की तस्करी करते हुए 12 लोगों को तस्करी के 38 बोरी गेंहू व 7 बोरी चावल के साथ पकड़ा गया है सभी लोग कैरियर के काम करते है और ज्यादातर युवक नाबालिक है आवश्यक कार्यवाही करते हुए सभी को कस्टम नौतनवां को सौप दिया गया है।