मुख्य सड़क बना तालाब,सड़क किनारे नाली न होने से बाजार वासियों में काफी आक्रोश
1 min read
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

उतरौला(बलरामपुर) स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम चमरूपुर भड़वाजोत बाजार की मुख्य सड़क तालाब बन गई है। बाजार के लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है। समस्या को लेकर बाजार वासियों में भारी आक्रोश है। बाजारवासियों ने समस्या का निराकरण कराने की मांग की है।बाजारवासी कंछेद वर्मा,अविनाश पांडे,रक्षाराम कश्यप, दीनानाथ गिरी आदि ने कहा है कि नाली निर्माण न होने से जरा सी बारिश होने पर बाजार की मुख्य सड़क तालाब बन जाती है। जिससे लोगों का निकलना दुश्वार हो गया है। संक्रामक बीमारियों के फलने का खतरा भी बढ़ गया है। कीचड़ में गिरकर लोग घायल हो रहे हैं। स्कूली बच्चों को भी आने जाने में बहुत समस्या होती है। व्यापारियों का कारोबार भी चौपट हो रहा है। सड़क की दोनों पटरियों पर नाली का निर्माण न होने से जल निकासी की समस्या है। लोगों ने उच्चाधिकारों से बाजार की मुख्य सड़क की दोनों पटरियों पर नाली निर्माण कराने की मांग की है जिससे बाजार के लोगों को कीचड़ व गंदगी से निजात मिल सके।