रमई दास बाबा तपोभूमि स्थल पर पूजन-हवन का किया गया आयोजन
1 min read
रिपोर्ट-शैलेन्द्र सिंह पटेल
रामनगर, बाराबंकी। रामनगर क्षेत्र स्थित ग्राम ऐमा में रमई दास बाबा तपोभूमि स्थल पर पूजन-अर्चन व हवन का आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति नवमी पावन पर्व पर सभी भक्त पुरुष महिलाएं ने रमई दास बाबा के दरबार में पूजन-अर्चना व हवन कर के प्रसाद वितरण किया सभी भक्तों ने अपनी-अपनी मनोकामना की भारी संख्या में भक्त गण आशीर्वाद लिया । पंडित परमानंद दीक्षित ने विधि विधान पूर्वक पूजन- अर्चना व हवन कराया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष केशवराम वर्मा, राम सुमिरन वर्मा, शैलेन्द्र सिंह पटेल, सुनील वर्मा, रोहित वर्मा, लज्जा देवी, सर्मीला अनामिका सिंह पटेल, विनीता वर्मा, लब्ली वर्मा, रुचि वर्मा, काजल अंश सिंह पटेल, जानवी सिंह पटेल, अभिषेक गोलू आदि सभी भक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रसाद वितरण किया गया।
