अत्यधिक वर्षा से फसलों को भारी नुकसान
1 min readप्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा-आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया किअत्यधिक वर्षा होने के कारण धान गन्ना उर्द तिल अरहर की फसल को काफी नुकसान हुआ है।
सब्जी फसलों मिर्च टमाटर तोरिया बैंगन आदि को भारी नुकसान हुआ है ।मचान पर बोई गई सब्जियों को कम नुकसान होगा।मेड़ पर बोई गई फसलें जल भराव से बच सकती हैं।डॉक्टर रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने बताया कि धान के जिन खेतों में बाल में दाना बन गया था। फसल गिर जाने के कारण काफी नुकसान हुआ है।गन्ना की फसल भी कई क्षेत्रों में गिर जाने के कारण फसल का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित होगा तथा चीनी की रिकवरी कम प्राप्त होगी ।दलहनी फसलों जैसे उर्द मूंग और अरहर में सिंचाई की बहुत कम जरुरत होती है।अधिक वर्षा के कारण इन फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ है। तिलहनी फसलों मे कुछ जगह तिल की कटाई हो चुकी है।कुछ खेतों में फसल अभी खड़ी है।अधिक पानी के कारण फसल को काफी नुकसान होगा ।रबी की फसलों की बुवाई में विलंब होगा।वर्षा ज्यादा होने के कारण ओट आने में काफी समय लगेगा।भारी मिट्टी में जलभराव से अधिक नुकसान होता है जबकि बलुई दोमट मिट्टी में नुकसान कम होगा।जलभराव के कारण मिट्टी में मौजूद पोषक तत्व घुलकर नष्ट जाते हैं ।अत्यधिक नमी के कारण फसलों में फफूंदजनित रोगों का प्रकोप ज्यादा होता है।जलभराव वाले खेतों में जल निकासी का तुरंत प्रबंध करें अन्यथा ज्यादा नुकसान होगा।