Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

मेला देखकर वापस आ रहे पत्रकार को मोटरसाइकिल ने मारा धक्का

1 min read

रिपोर्ट – रवि वर्मा ब्यूरो

आजमगढ़। पर्व पर मेला देखकर घर आ रहे पत्रकार को मोटर सायकिल सवार द्वारा पीछे से धक्का मार दिया गया, जिससे युवा पत्रकार घायल हो गया व मौके पर ही बेहोश हो गया, बेहोशी हालत उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया धक्का मारने वाला मोटर सायकिल सवार भी बुरी तरह घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रिफर कर दिया गया।
बता दें कि शीतला त्रिपाठी पुत्र ओमप्रकाश त्रिपाठी निवासी ग्राम अजाउर पोस्ट सोनहरा थाना बरदह जिला आजमगढ़ के निवासी हैं वे सिधारी थाना क्षेत्र के डुगडुगवा ग्राम में किराये पर कमरा लेकर रहते हैं और पेशे से पत्रकार हैं 5 अक्टूबर की बीती रात करीब 12.15 बजे वे दशहरा का मेला देकर पैदल अपने डुगडुगवा स्थित कमरे पर वापस आ रहे थे इसी बीच सिधारी ओवरब्रिज पर मोटर सायकिल सवार करन पुत्र शिवदर्शन ग्राम गौरडीह खालसा थाना सिधारी ने पत्रकार को पीछे से धक्का मार दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये अचेतावस्था में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया मोटर सायकिल सवार करन और पीछे बैठे दूसरा युवक भी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया बताया जा रहा है कि उक्त मोटर सायकिल सवार काफी नशे में थे पत्रकार शीतला त्रिपाठी की हालत इस समय सामान्य है। डाक्टरों द्वारा उनका प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया इस समय वे अपने डुगडुवा स्थित मकान में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.