Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

बेजुबान जानवर के चक्कर में दो महिलाओं को दबंग परिवार ने लाठी डंडा व धारदार हथियार से पीटकर किया अधमरा

1 min read

घायल पीड़िता को थाने के 3 दिन चक्कर काटने के बाद भी न्याय की उम्मीद नहीं दिखी, कार्रवाई अभी भी शून्य है

रिपोर्ट-राज प्रताप जयसवाल
बहराइच। थाना रिसिया क्षेत्र के आलिया बुलबुल के कमाली टेपरा में बकरी घर में जाने के विवाद को लेकर के बगल में रह रहे महिला परिवार को पड़ोसी ने धारदार हथियार व डंडा लाठी से लेस हो कर बेरहमी से पिटाई कर डाली जिससे 2 महिलाओं को पैर और सर में गंभीर चोट आई है स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि इस कदर पिटाई की गई थी कि दोनों महिलाएं कई घंटे तक सड़क पर बेहोश पड़ी थी होश आने के बाद घायल पीड़िता जब न्याय के लिए लिखित शिकायती पत्र लेकर थाने पर गई तो वहां पर बैठे थाना इंचार्ज ने उल्टे पैर बिना मेडिकल कराएं शून्य कार्रवाई के वापस लौटा दिया पीड़िता ने बताया आज 3 दिन से थाने के चक्कर काट रहे हैं लेकिन न्याय की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है वही दबंग परिवार जान से मारने का अल्टीमेटम भी दे रहा है हालांकि पीड़ित महिला परिवार के घर में दहशत का माहौल व्याप्त है बाहर आने जाने में रास्ता भी गैश रहे हैं। पीड़िता का कहना है कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो जिले के आलाकमान अफसर एसएसपी कैशव चौधरी से मिलकर लापरवाही करने वाले अफसर व दबंग परिवार के खिलाफ लिखित शिकायत करूंगी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.