बड़े ही धूमधाम के साथ माता रानी की विदाई, चौक चौराहे पर पुलिस बल की चाक-चौबंद व्यवस्था
1 min readरिपोर्ट-शैलेन्द्र सिंह पटेल
जरवल, बहराइच। जरवल कस्बा में नवरात्रि और दशहरा के अवसर पर आज नवरात्रि के दसवें दिन जरवल कस्बा के व आसपास के गांवों की मां दुर्गा जी मूर्ति विसर्जन के लिए लाई गई जो कटी झील में भव्य रुप से विसर्जित किया गया। नगर में सुबह से ही भारी बारिश के चलते भी भक्ति की धूम देखी जा रही थी। भारी संख्या में लोग धार्मिक स्थल में पहुंच माता जी की मूर्ति को कटी झील तक पहुंचाया गया। जरवल कस्बा सहित गांव शहरों में विराजे माता जी की आस्था भक्ति को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। माताजी के भक्त महिलाएं पुरुष एवं बच्चे भक्ति में झूमते नाचते गाते बाजे गाजे के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए जरवल कस्बा के कटी झील तक पहुंच कर माता जी की विदाई दी। हर चौक चौराहे में प्रशासन के द्वारा पुलिस बल की तैनाती और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम की गई है।