प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा(पी0ई0टी0) की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
1 min readरिपोर्ट – रामपाल वर्मा
बलरामपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अभिलाष की अध्यक्षता में प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा(पी0ई0टी0) की तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जनपद के 05 परीक्षा केन्द्रों (एम0एल0के0पी0जी0 काॅलेज, एम0पी0पी0 इण्टर काॅलेज, डी0ए0बी0 इण्टर काॅलेज, आश्रम पद्यति सेखुईकला, बालिका इण्टर काॅलेज, बलरामपुर) पर दिनांक 15 व 16 अक्टूबर, 2022 को दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न करायी जायेगी जिसमें प्रत्येक दिन प्रथम पाली प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक 2520 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली अपराह्न 03ः00 बजे से 05ः00 बजे तक 2520 परीक्षार्थी, कुल 10,080 परीक्षार्थी प्रारंम्भिक अर्हता परीक्षा में सम्मिलित होंगें। उन्होंने कहा कि प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा को नकलविहीन, निष्पक्ष एवं शुचितापूर्ण कराये जाने हेतु मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की निगरानी मंे परीक्षा सम्पन्न करायी जायेगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। एआरटीओ को निर्देशित किया कि परीक्षा के दिन बाहर से आये हुये बच्चों को उनके गन्तव्य स्थान तक जाने के लिए बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगें। सभी सेन्टरों के प्रचार्य/प्रधानाचार्य स्कूलों में प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त करायेंगें। उन्होंने ईओ नगरपालिका बलरामपुर को निर्देशित किया कि समस्त सेन्टरों पर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगें। अपर सीएमओ एम्बुलेन्स व मेडिकल व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगें।इस दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योति गौतम, मुख्य कोषाधिकारी विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, एसडीएम सदर राजेन्द्र बहादुर, तहसीलदार अवधेश कुमार, नायब तहसीलदार स्वाती सिंह, प्रतिभा मौर्या, डीआईओएस गोविन्दराम, एआरटीओ अरविन्द कुमार, अपर सीएमओ डा0 एके0 चैधरी, डॉ चंदन पांडे, एम0एल0के0पी0जी0 काॅलेज के राजीव रंजन व समस्त सेन्टर के प्राचार्य/प्रधानाचार्य मौजूद रहे।