Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर।जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा अभियोजना कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि शासकीय अधिवक्ता एवं अभियोजन अधिकारी अदालत में महिला अपराधों एवं अन्य गंभीर वादों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलाएं, विगत 6 माह में महिला अपराध एवं गंभीर प्रकरणों में दोषमुक्त मामलो की पुनः समीक्षा करते हुए अपील दायर किए जाने का निर्देश दिया। अधिकतम साक्षियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाए, आकारण साक्षियों की वापसी ना होने पाए यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए । न्यायालय में 10 वर्ष से अधिक तक लंबित मुकदमों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना, अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ ज्योति गौतम, संयुक्त निदेशक अभियोजन, जेष्ठ अभियोजन अधिकारी, शासकीय अधिवक्ता व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.