Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

रेडक्रॉस सोसायटी ने उपलब्ध कराए त्रिपाल, हाइजीन किट, व घरेलू वस्तुएं

1 min read

रिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल

देवरिया। शनिवार को रेडक्रॉस सोसाइटी, देवरिया के तरफ से कस्बे के एक गरीब बेसहारा पीड़ित महिला को त्रिपाल, हाइजीन किट, बर्तन, राशन सामग्री व अन्य घरेलू उपयोग की वस्तुएं दी गईं ।
बताते चलें कि बीते बुधवार को भारी बारिश के कारण रूद्रपुर कस्बे के मस्जिद वार्ड में रहने वाली कोईली देवी पत्नी स्व0 कमलेश के मकान का कटरैन शीट भरभराकर गिर गया । वह खुले आसमान तले रहने को मजबूर हो गयी । वह अपने 6 साल के विकलांग बच्चे के साथ अकेले रहती है । 2 वर्ष पहले पति का देहांत हो चुका है । रेडक्रॉस सोसाइटी रूद्रपुर इकाई के सदस्य राणाप्रताप सिंह ने इसकी जानकारी प्रदेश उपसभापति/जिला सचिव अखिलेन्द्र शाही को दी । उन्होंने फौरन राहत सामग्री उपलब्ध कराई । रेडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य राणाप्रताप सिंह, वालेंटियर रामप्रवेश भारती, तारकेश्वर विश्वकर्मा व सोनू गुप्ता ने त्रिपाल, हाइजीन किट, बर्तन, राशन सहित अन्य घरेलू उपयोग की वस्तुएं पीड़िता को उसके घर जाकर प्रदान किये । इस अवसर पर रामप्रताप पांडेय, गौतम शर्मा, हनुमान वर्मा, शेखर सिंह, राजकुमार प्रजापति, सुनिल सिंह आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.