संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने खाया विषाक्त पदार्थ इलाज के दौरान मौत
1 min read
रिपोर्ट-ई रवि वर्मा ब्यूरो
पिता ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया

आजमगढ़। मेंहनगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर क्षेत्र के अक्षैबर नगर बाजार से दहेज हत्या के मामले में आरोपित पति, सास व ससुर को गिरफ्तार कर लिया। मेंहनगर थाना क्षेत्र के भदसारी ग्राम निवासी बाले लखंदर सरोज की पत्नी ने बीते बुधवार को दशहरा पर्व के दिन संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ निगल लिया था। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार की रात विवाहिता ने दम तोड़ दिया। इस मामले में मृतका के पिता लालजीत पासी निवासी ग्राम बरामदपट्टी थाना गंभीरपुर द्वारा मेंहनगर थाने में मृतका के पति बाले लखंदर, ससुर दलजीत सरोज तथा सास शारदा देवी के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर पुत्री को प्रताड़ित करने तथा उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने शुक्रवार को दिन में मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के अक्षैबरनगर बाजार के समीप मौजूद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।