दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने गए लापता युवक की तीसरे दिन नदी से लाश बरामद
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ बलरामपुर
गोण्डा। बीते दिनों दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने गया युवक नदी में डूब गया था। जिसका तीसरे दिन घटना स्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर शव बरामद हुआ।
जिले के कोतवाली नगर अन्तर्गत कटहा घाट में बीते पांच अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कर रहे तीन युवक नदी में डूबने लगे थे, जिसमें दो को निकाल लिया गया था। लेकिन कोतवाली देहात विकासखंड परसपुर के ग्राम सभा चांदपुर के मझवा निवासी राजेश गौतम उम्र करीब 17 वर्ष का कोई पता नही चला। जिसको लेकर 6 अक्टूबर को परिजन व ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम भी किया गया था, तब जाकर प्रशासन सक्रिय हुआ। बताया जाता है कि 6 अक्टूबर से गोताखोर लगातार तलाश करते रहे लेकिन शव नही मिला। शुक्रवार को तीसरे दिन घटना स्थल से शव बहकर 5 किमी दूर नदी से बरामद किया गया। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया शव को नदी से पाँच किलोमीटर दूर बरामद कर लिया गया है।