देवी देवता पर अभद्र टिप्पणी करने वालो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट-ई रवि वर्मा
ब्यूरो
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र की पुलिस ने देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है,इस मामले में भाजपा किसान मोर्चा के ज्योति प्रताप सिंह ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी तीन आरोपी एक वीडियो में देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं,आरोपियों के इस कार्य से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं,ऐसे में इन पर कार्रवाई की जाय,भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में धारा 295ए के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की थी,पुलिस ने आज इन तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है,विवेचना कर रहे वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश यादव ने बताया कि भाजपा नेता की शिकायत पर मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही थी,पुलिस ने आज मामले में वांटेड तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है,आरोपियों में कुंदुन गौतम पुत्र मुकदम गौतम.अंकित गौतम पुत्र हरिश्चन्द्र गौतम.धीरज गौतम पुत्र संजय गौतम प्रमुख हैं, इन तीनों आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से इन्हें जेल रवाना किया जाएगा.पुलिस का कहना है.कि इन आरोपियों की करतूतों का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है. जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।