पंचायत सचिव शशिकला द्वारा व्यक्तिगत खाते पर भुगतान भेजकर की गई अनियमितता
1 min readरिपोर्ट – अशहद आरिफ
गोण्डा। योगी सरकार द्वारा भले ही अधिकारियों और कर्मचारियों की निरंकुशता पर लगाम लगाने के तमाम दावे किया जा रहा हो लेकिन अधिकारियों की मनमानी आज भी बदस्तूर जारी है। अधिकारियों की मनमानी का एक ऐसा ही ताजा मामला गोण्डा जिले के पंडरी कृपाल से प्रकाश में आया है। जहां पर पंचायत सचिव शशिकला दुबे द्वारा टेंडर का भुगतान व्यक्तिगत खाते पर किया जा गया है। बताते चलें कि गोण्डा जिले के ब्लॉक पंडरी कृपाल अंतर्गत ग्राम पंचायत तारी परसोहिया की पंचायत सचिव शशिकला दुबे द्वारा वर्ष 2021- 22 व 2022- 23 में निविदा वा टेंडर के नाम पर एक विशेष व्यक्ति के खाते पर भुगतान किया गया है।जबकि शासन का निर्देश है कि कोई भी निविदा या टेंडर निकलता है तो फर्म को ही भुगतान किया जाए ना की किसी के व्यक्तिगत खाते पर भुगतान किया जाए। लेकिन मजे की बात तो यह है कि पंचायत सचिव शशिकला दुबे द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले समस्त ग्राम पंचायतों में व्यक्ति विशेष के खाते पर
भुगतान कर वित्तीय अनियमितता की गई है।