सड़क पर कुत्ते से टकराकर मोटर साइकिल सवार युवक घायल
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कर्नलगंज- परसपुर रोड स्थित पीएस मेमोरियल स्कूल के पास रविवार की शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एक निजी चिकित्सक के यहाँ ले जाया गया जहां इलाज करके घर भेज दिया गया।
घटना थाना कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत कर्नलगंज से परसपुर मार्ग स्थित पीएस मेमोरियल स्कूल के पास की है। रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे ग्राम करुआ निवासी अंकित सिंह एक अन्य युवक के साथ कर्नलगंज बाजार की तरफ जा रहे थे। अभी वह पीएस मेमोरियल स्कूल के पास पहुंचे ही थे कि तभी सामने कुत्ता आ गया। जिससे टकराकर वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिससे तत्काल उन्हें एक निजी चिकित्सक के यहाँ ले जाया गया जहां इलाज करके घर भेज दिया गया ।