ग्राम स्तरीय कर्मचारियों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाई जाए पका हुआ भोजन व राहत सामग्री -मंत्री जलशक्ति
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कैंप करें अधिकारी- मंत्री जलशक्ति
बाढ़ कंट्रोल रूम को और सक्रिय करते हुए ग्राम प्रधान, लेखपाल, सचिव, आम जनता से प्राप्त करें फीडबैक-मंत्री जलशक्ति

बलरामपुर। मंत्री जलशक्ति स्वतंत्र देव सिंह द्वारा जनपद का हवाई सर्वेक्षण करते हुए बाढ़ बचाव एवं राहत कार्य का जायजा लिया गया। इस दौरान राहत आयुक्त प्रभु नाथ सिंह जलशक्ति मंत्री के साथ उपस्थित रहे।जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने बताया कि राप्ती नदी का जलस्तर अधिकतम स्तर 106.07 तक पहुंचने के कारण जनपद के कई क्षेत्र जलमग्न है। नदी का जलस्तर अब कम हो रहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। जनपद की 302 ग्राम पंचायतें तथा 2 लाख 95 हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित है। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 214 नाव, 45 मोटर बोट, दो एनडीआरएफ की टीम, चार एसडीआरएफ की टीम, फ्लड पीएससी के द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को 5-5 ग्राम पंचायतों के सेक्टर में बाटते हुए अधिकारियों की तैनाती की गई है। जहां से बाढ़ प्रभावितों को मदद पहुंचाई जा रही है। मंत्री ने कहा कि जनपद में बाढ़ की स्थिति अत्यधिक विकराल है। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारी कैंप करें। ग्राम स्तरीय कर्मचारियों के माध्यम से बाढ़ प्रभावितों क्षेत्रों में प्रत्येक परिवार को पका हुआ भोजन एवं राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सीय सुविधा एवं मेडिकल किट उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया। राहत कार्य में स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद लिए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम को और अधिक सक्रिय करते हुए आम जनमानस की समस्या एवं शिकायत का निस्तारण/तत्काल सुनिश्चित किया जाए। कंट्रोल रूम से प्रतिदिन 100-100 ग्राम प्रधान, लेखपाल,सचिव,सब आम जनमानस को कॉल करके बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया जाए।इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम,विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला,विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा,पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना, अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योति गौतम व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।