सरयू नदी का निरंतर बढ़ रहा जलस्तर खतरे के निशान को किया पार
1 min readफासलें हुई नष्ट ग्रामीणों में बना हुआ दहशत रुकने की कोई संभावना नहीं
रिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल
बाराबंकी। सरयू नदी का निरंतर बढ़ रहा जलस्तर रुकने का नाम नहीं ले रही नदी लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते सरयू नदी का जलस्तर खतरे निशान को किया पार तेजी से बह रही पिछले कई दिनों से पहाड़ों से मैदानी इलाकों पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी का जलस्तर निरंतर रहा बढ़ रहा है। खतरे के निशान तेजी की रफ्तार से बढ़ रही नदी। चौकाघाट गनेशपुर बांध ठाकुरद्वारा डिपो गांव 2 जगह हुआ दलदल क्षेत्रों में बना हुआ दहशत प्रशासन की निगरानी बनी हुई है। ग्रामीणों को अलर्ट रहने की बात कही बाढ़ क्षेत्र गांव में फसल जलमग्न हो गई। तटवर्ती गांव तपोसिपा,
कोरिनपुरवा,सिसौंडा़, लहड़रा,मड़ना, ऐमा, हरिनरायनपुर, दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। प्राथमिक विद्यालय हरिनरायनपुर बाढ़ के पानी से घिरा ऐमा आने जाने वाले मार्ग हुआ जलमग्न लोग कमर कमर में आने-जाने में पड़ रही कठिनाइयां करनी पड़ रही है।
नाव की बेवस्था कोई नहीं अभी तक गांव में नहीं हो सकी ग्रामवासीयों में दहशत बना। कई घरों में पहुचा पानी ग्रामीणों में बाढ़ का दहशत का विषय बना हुआ है।