समाजसेवी ने चौकी प्रभारी कस्बा को अंग वस्त्र, मोमेंटो भेंटकर किया सम्मानित
1 min readरिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर)।कस्बा पुलिस चौकी उतरौला के प्रभारी गुरुसेन सिंह के साहसिक कार्य पर उतरौला के लोकप्रिय समाजसेवी, साजिद हास्पिटल, एवं इंटर कालेज के प्रबंधक, युवा सपा नेता डॉ एहसान खान ने कस्बा चौकी प्रभारी गुरुसेन सिंह व उनके सहयोगी हमराहीयों को फूल माला एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही मिठाई, अंग वस्त्र, मोमेंटो, व अन्य उपहार भेंट किया। उप निरीक्षक गुरु सेन सिंह, आरक्षी भरत भूषण सिंह, जय किशन, एवं एस ओ जी के सुशील सिंह के साहसिक कार्य की सराहना करते हुए डॉ एहसान खान ने कहा कि आज जिस तरह उतरौला कस्बा के चौकी प्रभारी गुरुसेन सिंह व उनके हमराहीयों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए, बाढ़ के पानी में डूब रहे बालक को बचाया है। इस कार्य की जितनी प्रशंसा व सरहान किया जाए कम है। हम इनके हिम्मत, बहादुरी, जज़्बे व साहसिक कार्य को दिल से सेल्युट करते हैं। डॉ एहसान खान ने कहा कि बाढ़ के तेज धार वाले पानी में डूब रहे लड़के के बारे में पता चलते ही उतरौला कस्बा के चौकी प्रभारी गुरुसेन सिंह और उनके हमराहीयों ने अपनी जान की परवाह किए बिना उस तेज बहाव वाले पानी में कूद गए और सब ने मिलकर उस लड़के का जान बचा लिया।अपनी जान पर खेल कर इन्होंने जो बहादुरी दिखाई है वह जबर्दस्त प्रशंसनीय व काबिले तारीफ है। हमें उतरौला पुलिस पर गर्व है। कस्बा चौकी प्रभारी गुरु सेन सिंह समेत इन सभी पुलिसकर्मियों की बहादुरी की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। कस्बा चौकी प्रभारी गुरु सेन सिंह समेत सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने में एमजे एक्टिविटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर सैयद समीर रिज़वी, प्रधानाचार्य अबुल हासिम खान, अबुल काजिम खान, सादिक अली, सतीश गुप्ता, शाकिर खान, मोहम्मद अयूब, इरफान चौधरी, नूरुल्लाह, हमज़ा मोनू खान, विकास गुप्ता, शादाब माविया, कलीमुल्ला समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।