पुलिस ने चैन स्नैचर करने वाली महिला को किया गिरफ्तार
1 min readशत्रुघ्न प्रजापति
फरेंदा: आज दिनांक 12.10.2022 को वादी विरेन्द्र निषाद पुत्र साधू निषाद अपनी पत्नी लक्ष्मीना निषाद निवासी नरकटहा बाजार थाना पनियरा जनपद महराजगंज साथ टेम्पो से लेहड़ा मन्दिर से दर्शन कर आते समय रास्ते में टेम्पो रुकवाकर बैठी महिला द्वारा वादी की पत्नी के गले से मंगलसुत्र चोरी कर लिया गया। वादी की पत्नी द्वारा शोर मचाने तथा अभियुक्ता पूनम देवी पत्नी बाली उर्फ सोनू निवासी कोहरा थाना गोला जनपद गोरखपुर की तलाशी लेने पर पीली धातु का मंगलसुत्र बरामद होने पर वादी तथा वादी की पत्नी द्वारा उक्त महिला को थाना फरेन्दा पर सुपुर्द किया गया। थाना फरेन्दा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही अभियुक्त महिला के विरुद्ध मु0अ0सं0 276/2022 धारा 379/411 भा0द0वि0 पंजीकृत कर गिरफ्तार करते हुए चालान न्यायालय किया गया।