Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जनपद के तीनों तहसीलों में आज कुल प्रभावित राजस्व ग्रामों की संख्या-361

1 min read

बाढ़ बुलेटिन

दिनांक 14 अक्टूबर 2022

जनपद के तीनों तहसीलों में आज कुल प्रभावित राजस्व ग्रामों की संख्या-361

जनपद के तीनों तहसीलों आज चारों तरफ से पानी से गिरे ग्रामों की संख्या-221

जनपद में कुल प्रभावित जनसंख्या-311136

कुल प्रभावित कृषि क्षेत्रफल-96590.924 हेक्टेयर

बाढ़ राहत केंद्र की संख्या-19

बाढ़ चौकी की संख्या-32

बाढ़ राहत शिविर में पहुंचे व्यक्तियों की संख्या-310

सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया व्यक्तियों की संख्या-15027

आज राहत एवं बचाव कार्य में लगाई गई नावों की संख्या-188

आज राहत एवं बचाव कार्य में लगाई गई मोटर बोट-16

राहत एवं बचाव कार्य में लगी एसडीआरएफ की संख्या-03

राहत एवं बचाव कार्य में लगी फ्लड पीएसी की संख्या-07

आज लंच पैकेट वितरण-1 लाख 74 हजार 140

कुल लंच पैकेट का वितरण-5 लाख 56 हजार 277

आज बोतल पानी का वितरण-14400

कुल बोतल पानी का वितरण-38940

गठित मेडिकल टीम-32

आज उपचार किए गए व्यक्तियों की संख्या-1300

कुल उपचारित किए गए व्यक्तियों की संख्या-6854

आज लगाए गए लंगरों की संख्या-15

आज वितरित खाद्यान्न सामग्री पैकेट की संख्या-3562

कुल वितरित खाद्यान्न सामग्री पैकेट की संख्या-11175

आज वितरित डिग्निटी किट की संख्या-200

कुल वितरित डिग्निटी किट की संख्या-350

आज वितरित त्रिपाल (मीटर में) -250

कुल वितरित त्रिपाल (मीटर में)-850

आज वितरित भुजा चुना (कुंतल में)-50

वितरित गुड़ (कुंतल में)-10.8

आज वितरित ओआरएस पैकेट-3228

कुल वितरित ओआरएस पैकेट-10144

आज पशु टीकाकरण-5600

कुल पशु टीकाकरण-39600

आज वितरित भूसा (कुंतल में)-240.5

कुल वितरित भूसा (कुंतल में)-1059.5

रात्रि 7:00 बजे राप्ती नदी का जलस्तर-105.29, ट्रेंड-गिरावट

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.