Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

दिनदहाड़े घर में चोरी,कैश और जेवरात चोरी करते रंगेहाथ पकड़े चोर,पुलिस ले गई थाने

1 min read

चंद्रकेश संवाददाता
परसामलिक: थाना क्षेत्र के शिवपुरी में दिनदहाड़े तीन चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर पूरे घर को खंगालते हुए 2000 हजार रुपए की नकदी और लाखों रुपए के जेवरात ले गए। परिवार के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे। इसकी सूचना पड़ोसियों ने परिवार के लोगों को दी। वे घर पर पहुंचे और शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच में लगी है। परसा मलिक थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी रहीसून निशा पत्नी रहीस ने बताया कि आज दिन में तीन बजे हमारे घर के अंदर की हुई है। वह घर का ताला लगाकर बाहर बकरी चराने गई हुई थी। दोपहर के तीन बजे समय पड़ोस में ही रह रही उसकी छोटी देवरानी ने सुना की उसके घर का कोई चैनल गेट खोल रहा हैं,इतना सुनने के बाद सभी परिवार आए और चोरी कर रहे तीन चोरों को चोरी करते रंगेहाथ पकड़ लिया। जो रहीसुन निशा के मायके के चंदनपुर बैरवा थाना नौतनवां के बताएं जा रहें, जिसमें रामप्रीत पुत्र संतोष,गोहरी पुत्र हैदर और तीसरा शाहिल पुत्र साबिर है, जोकि शाहिल मौके से फरार हो गया,दो घर के अंदर परिजनों ने पकड़ लिया है, रहिसुन ने अपने कमरे की जांच की तो पता कि 2000 हजार रुपए की नकदी,सोने की नाथियां,पायल,और मोबाइल चोरी हुई है।
दोनो पकड़े चोरों ने भी कबूल किया हम 2000 हजार रुपए, नाथियाँ,पायल,और मोबाइल चोरी किए है,जो परिजनों ने हमसे वापस ले लिया और मौके से तीसरा युवक लेकर भाग निकला। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को पकड़कर थाने ले गई,अब आगे पता चलेगा कि यह तीनों चोर आखिर कहां कहां चोरी का अंजाम दिए हैं। अभी विगत छः दिन पहले थाना क्षेत्र के निपनिया और विषखोप में चोरी के पीछे क्या इन्ही लोगों का हाथ है या कोई और? यह पुलिसिया कार्रवाई में चलेगा पता।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.