बाढ़ की स्थिति बरकरार ग्रामीणों का जन जीवन अस्त व्यस्त
1 min readरिपोर्ट – पवन गुप्ता
सादुल्ला नगर /बलरामपुर जनपद बलरामपुर के विकास खंड गैडास बुजुर्ग क्षेत्र मे सादुल्ला नगर से धुसवा को जाने वाले मार्ग पर कुशमोेेरा घाट के समीप बाढ़ की स्थिति बरकरार बाढ़ का पानी मुख्य मार्ग पर आ जाने से राहगीरो का आवागमन बाधित हो गया जिससे आस पास के गांव मे निवास कर रहे लोगो के सामने मुसीबत का पहाड़ खड़ा हो गया किसानो के कई बीघे खेत बाढ़ की चपेट मे आने से डूब गए जिससे किसानो के घरों मे खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई साथ ही साथ पशु के चारे की समस्या भी गहरी होती जा रही है कुछ स्थानीय लोगो से बात करने से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार की तरफ से कोई राहत सामग्री या सहायता नही मिली है स्थानीय लोग प्रशासन की तरफ से मदद की आस लगाए हुए है