चाँदपुर दुर्गा मे कोटेदार का हुआ चयन:7 महिलाओं के बीच हुआ चुनाव
1 min readप्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा-विकासखंड मनकापुर के ग्राम सभा चांदपुर दुर्गा में प्राथमिक विद्यालय चांदपुर दुर्गा में 7 महिलाओं के बीच चुनाव संपन्न हुआ ।जिसमें कोटेदार प्रत्याशी जय राम चौहान, किशन यादव, राम दीन पांडे, पवन पांडे, मनीराम यादव ने अपना बहुमूल्य समर्थन दिया जिससे चांदपुर दुर्गा के वासुदेव यादव की पत्नी लालमति यादव ने 309 वोटों से जीत हासिल की। बताते चलें कि विकासखंड मनकापुर के चांदपुर दुर्गा ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय में कल शुक्रवार को ग्राम विकास अधिकारी विनय कुमार गुप्ता ए० डी० ओ० समाज कल्याण धीरेंद्र सिंह के निर्देशन में सरकारी राशन दुकान (कोटे) का चुनाव संपन्न हुआ 7 प्रत्याशियों के बीच चांदपुर दुर्गा के वासुदेव यादव की पत्नी लालमति यादव ने भारी मतों से जीत हासिल की जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय जिगना चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार वह भारी पुलिस बल के सहयोग से सरकारी राशन की दुकान के लिए शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। यहां के लोगों को आजादी के बाद से पड़ोसी गांव धुसवा खास में 3 किमी दूर ग्रामीणों को जाना पड़ता था। कई बार कोटेदार के न मिलने पर निराश होकर वापस लौटना पड़ता था।
जीत पर दी बधाई
जीत पर धुसवा खास प्रधान प्रतिनिधि मिथिलेश त्रिपाठी चांदपुर दुर्गा क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्रवण कुमार विनोद मौर्य ने नवनिर्वाचित कोटेदार को बधाई दी।