Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस मनाकर सफाई के प्रति किया जागरूक

1 min read

रिपोर्ट-राहुल वर्मा

बहराइच। पयागपुर विश्व हाथ धुलाई दिवस के मौके पर शनिवार को स्वास्थ्य क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक हजारों की संख्या में लोगों ने हाथ धुलकर विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया। सीएचसी अधीक्षक डॉ विकास वर्मा ने स्वास्थ्य कर्मियों संग सीएचसी परिसर में हाथ धुलकर अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम प्रबंधक सीएचसी पयागपुर अनुपम शुक्ल ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र की समस्त इकाइ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों आरोग्य केंद्रों व टीकाकरण स्थलों पर भी स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने हाथ धुलकर स्वच्छता व संचारी रोगों से बचाव का संदेश दिया।अधीक्षक सीएचसी पयागपुर डॉ वर्मा ने बताया की संयुक्त राष्ट्र संघ ने 15 अक्टूबर का दिन विश्व हाथ धुलाई दिवस के रूप में तय किया है। इस दिन छह चरणों में लोगों को हाथ धुलाई को लेकर प्रेरित किया गया। इस अभियान से लोगो को दर्जनो बीमारियों से भी निजात मिलेगी। स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वयं व उपस्थित लाभार्थियों को हाथ धुलाई कर विधियों से प्रशिक्षित किया साथ ही सभी को शपथ दिलाकर हाथ धुलने के लिए जागरूक किया गया लाभार्थियों को शौच के बाद,बच्चो का मल साफ करने के बाद,कूड़ा या जानवर को छूने के बाद,खाने से पहले,भोजन पकाने से पहले,बच्चो को स्तनपान या खिलाने से पूर्व हम सभी को अपने हाथ नियमित तौर पर अवश्य धुलने चाहिय।
इस दौरान बारीपुरवा भूपगंज बाजार टीकाकरण सत्र पर पीरामल से मो.यूसुफ जी,सैफ उर रहमान मनीष द्विवेदी सीएचओ अंजली शुक्ला एएनएम कुसुम श्रीवास्तव आंगनबाड़ी मिथलेश उपस्थित रही।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.