Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

55 करोड़ 77 लाख की लागत से बनेंगी त्रिवेदीगंज की तीन सड़के

1 min read

रिपोर्ट0 – सत्येन्द्र पटेल

त्रिवेदीगंज,बाराबंकी। प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत जनपद के तीन सडको के निर्माण के लिए बजट पास हुआ जिसका शिलायन्स सांसद ने किया। 55 करोड़ 77 लाख की लागत से होगा निर्माण।
त्रिवेदीगंज के अंतर्गत दहिला से पोखरा मार्ग जिसकी लंबाई 20 किलोमीटर व मोधुकपुरवा से मझुपुर लगभग 18 किलो मीटर व मकनपुर मोड़ से मौलाबाद गाँव तक 9 किलो मीटर सड़क का निर्माण होगा। जिसका शिलायन्स जिले के सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने किया। शिलायन्स के दौरान सांसद ने बताया कि पिछली सरकारों ने तो कोई काम ही नही किया। आगर काम हुआ होता तो यह नौबत न आती। हमारी सरकार जो काम करती है। भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए करती है। देखिये पिछली सरकारों में अगर दिल्ली से विकास कार्य को लेकर 1 रुपये चलता था तो यहां उस विकास कार्य कराने तक वो 15 पैसे ही बचते थे। बाकी के 85 चोर जो बैठे रहते थे सब खां लेते है। हमारी सरकार ने वो सब खत्म कर दिया सीधा लाभ पात्रों को देना शुरू कर दिया। और ये भी बताया कि देखे किसान निधि का जो पैसा किसानो के सीधे खाते में आता है। अगर यही पैसा तहसील व ब्लॉक के माध्यम से आता तो क्या आपको मिल पाता सब अधिकारी खा लेते। और आपको लाभ न मिल पाता। हमारी सरकार और प्रयास कर रही है। डिजिटल इंडिया बनाने का वो बन कर रहेगा। इस अवसर पर विधायक दिनेश रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनील सिंह, नीरज वर्मा , पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित ,मण्डल अध्यक्ष सचिन वर्मा संजय वर्मा, रिंकू पाल प्रधान , रामू अवस्थी, शैलेन्द्र द्विवेदी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.