Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

किसान खेतों में रोगों की खींचे फोटो करे एसएमएस या व्हाट्सएप,पाएं तुरंत निदान

1 min read

शत्रुघ्न प्रजापति

महराजगंज: जिला कृषि रक्षा अधिकारी महराजगंज हिमांचल सोनकर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि जनपद के किसान अपनी फसल में कीट/रोग एवं खरपतवार की समस्या के निदान हेतु कृषि विभाग में अपना पंजीकरण नम्बर अथवा अपना नाम,ग्राम का नाम,विकास खण्ड एवं जनपद का नाम लिखते हुए मो. नं. 9452247111 एवं 9452257111 पर एसएमएस/वाट्सएप पर भेजें। किसान की समस्या का समाधान 48 घण्टे में संबंधित मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा। उन्होने बताया कि उक्त समाधान पीसीएसआरएस पोर्टल पर भी उपलब्ध रहता है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.