अवैध पटाखों की बिक्री की शिकायत,सीओ और तहसीलदार ने शुरू की छापेमारी,दुकानदारों में मचा हड़कंप
1 min readअनीता संवाददाता
नौतनवां: पुलिस क्षेत्राधिकारी और नायब तहसीलदार नौतनवा के नेतृत्व में दीपावली पर्व के मद्देनजर नगर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज शनिवार को नौतनवा कस्बे के विभिन्न दुकानों पर पटाखों की बिक्री की शिकायत पर छापेमारी किए जाने की खबर है।खबरों के मुताबिक आज शनिवार की दोपहर को नायब तहसीलदार और क्षेत्राधिकारी नौतनवा अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में नौतनवा कस्बे के प्रमुख चौराहे पर स्थित दुकानों पर अवैध रूप से पटाखा बेचने के संदेह में पुलिस ने छापेमारी कर जांच किया। हालांकि पुलिस की इस छापामारी से कई दुकानदार में हड़कंप मच गया है। बता दें कि नौतनवा पुलिस पूरे दलबल के साथ अवैध रूप से पटाखा बिक्री करने के आरोप में संदिग्ध दुकानों पर औचक रूप से पुलिस की छापेमारी चल रही है। क्षेत्राधिकारी नौतनवा अनुज कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली पर्व के मद्देनजर लाइसेंसी पटाखा व्यवसायियों की जांच की गई और सुरक्षा को लेकर मानक का पालन करने का निर्देश निर्गत किया गया है।साथ ही क्षेत्रों में अवैध पटाखों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।दुकानदारों को यह बताया जा रहा है कि अवैध रूप से पटाखे की बिक्री ना करें अवैध पटाखा की बिक्री करते हुए कोई पकड़ गया तो विधिक कार्यवाही तय है