Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में आएं 48 मामलों में से 3 का किया निस्तारण

1 min read

शत्रुघ्न प्रजापति

महराजगंज: जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में तहसील निचलौल के सभागार में आयोजित किया गया। समाधान दिवस में कुल 48 मामले आये,जिनमे 03 का मौके पर ही निस्तारण करते हुए जिलाधिकारी ने शेष मामलों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्वक निस्तारित करने का निर्देश दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा नगर पंचायत निचलौल के कोर्ट वार्ड,ग्राम सभा कटहरी खुर्द थाना कोठीभार और रामनगर थाना निचलौल में पैमाइश/सीमांकन में विलंब पर नाराजगी व्यक्त की और दो से तीन दिन के भीतर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर पैमाइश/सीमांकन कर अवैध कब्जे को हटवाने और आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाले मामलों को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारीत करने का निर्देश दिया। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में जारी आदेशों की अवहेलना पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, डीसी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन राकेश कुमार पांडेय,बीडीओ निचलौल चंद्र प्रकाश कुशवाहा,डीडी कृषि रामशिष्ट सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.