कर्नलगंज कस्बे में पत्रकार की दिन दहाड़े गायब बुलेट थोड़ी ही देर में बरामद
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
कर्नलगंज, गोण्डा। रविवार को दिन दहाड़े कर्नलगंज कस्बे में सकरौरा चौराहे से बुलेट मोटर साइकिल गायब हो गई। लेकिन कुछ ही देर में लोगों ने दौड़ाकर चोर को पकड़ लिया और सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला कर्नलगंज क्षेत्र के पत्रकार अजीत प्रताप दीक्षित से जुड़ा है, बताया गया कि उनकी बुलेट UP 32 KA 3763 कलर गन मेटल ग्रे 350 सीसी रविवार को दिन में कस्बा कर्नलगंज स्थित सकरौरा चौराहे पर बुलेट एजेंसी के पास खड़ी थी। वहां से एक व्यक्ति उसे लेकर भागा। जिसका पीछा करते हुये लोगों ने चोर को सकरौरा ग्रामीण अन्तर्गत सरयू डिग्री कालेज के पास दौड़ाकर पकड़ लिया तथा सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि बुलेट ले जाने वाला युवक जान पहचान का था जिसका मानसिक संतुलन खराब है, जिसके चलते उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल जो भी हो पुलिस की जांच के बाद ही कुछ पता चल सकेगा। कस्बे में दिनदहाड़े घटी इस घटना से लोगों में चर्चा का माहौल है।