तालाब में डूबकर दो मासूम बच्चों की हुई मौत
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
पूरे गांव में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम
परसपुर, गोण्डा। स्थानीय थाना अन्तर्गत एक गाँव में बाढ़ के पानी में डूबकर दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना थाना परसपुर अन्तर्गत ग्राम चरसड़ी के मजरा खाले पुरवा से जुड़ी है। यहां के निवासी दानपाल का पांच वर्षीय पुत्र सनी व दो वर्षीय पुत्री लक्ष्मी खेलते हुए तालाब के पास पहुंच गए, जहां डूबकर दोनों की मौत हो गई। जिससे पूरे गांव में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। शाहपुर पुलिस चौकी प्रभारी सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि मै अवकाश पर हूं। पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।