भारतीय वायु सेना में पहली बार महिलाओं के लिए भी अग्निवीर वायु हेतु मांगे जाएंगे आवेदन
1 min readरिपोर्ट – पवन गुप्ता
बलरामपुर। अपर जिलाधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट राम अभिलाष ने बताया कि अग्निवीर वायु इनटेक 01/2023 की भर्ती हेतु विज्ञापन दिनांक 02 नवम्बर, 2022 को जारी होगा एवं आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन दिनांक 08 नवम्बर से 23 नवम्बर, 2022 तक होगा। इस बार भारतीय वायु सेना में पहली बार महिलाओं के लिए भी अग्निवीर वायु हेतु आवेदन मांगे जाएंगे। भारतीय वायु सेना की अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर वायु की माह जनवरी, 2023 में रैली भर्ती की जायेगी। यह जानकारी जनपद के अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक पहुॅचाने की अपेक्षा की गयी है ताकि वे अभी से अपने आप को तैयार कर सके।