पुलिस व लेखपाल विवाद पकड़ा तूल, लेखपाल संघ ने काली पट्टी बांधकर कार्य से रहे विरत
1 min readरिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला (बलरामपुर)गुरुवार रात से शुरू हुए लेखपाल व पुलिस विवाद तूल पकड़ता जा रहा है।सोमवार को भी लेखपाल संघ उतरौला द्वारा काली पट्टी बांधकर कार्य से विरत रहे।उतरौला लेखपाल संघ अध्यक्ष के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा की गई मारपीट से नाराज लेखपाल संघ ईकाई तुलसीपुर, लेखपाल संघ ईकाई बलरामपुर , राजस्व संग्रह अमीन संघ, राजस्व निरीक्षक संघ उतरौला लेखपाल के पक्ष में उतर आए। सभी संघों ने पूरे तहसील में हड़ताल कर दिया है।आज उतरौला लेखपाल संघ बाढ़ राहत कार्य से दूरी बनाए रखते हुए हैं व काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहा है। पीड़ित लेखपाल संघ अध्यक्ष उतरौला बृजेश सिंह ने बताया कि मंगलवार को सदर तहसील व तुलसीपुर तहसील कोरम पूरा करके हड़ताल अनिश्चितकालीन होगा।लेखपाल ,अमीन, कानूनगो ने आज भी काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं वह सभी कार्यो से विरत हैं। लेखपाल संघ बलरामपुर, लेखपाल संघ तुलसीपुर , राजस्व संग्रह अमीन संघ , राजस्व निरीक्षक संघ ने उतरौला लेखपाल संघ को अपना समर्थन दिया है व मंगलवार को जिले पर सभी संघों की रणनीति बनाकर पूरे जिले में सामूहिक हड़ताल किया जाएगा।