शिक्षा एवं चरित्र निर्माण में सरस्वती शिशु मंदिर का सराहनीय योगदान: राघव कुमार
1 min readशत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज: आज दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को सरस्वती विद्या मंदिर सोनौली महराजगंज में दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पार्चन करते हुए राघव कुमार ने कहा भैया बहनों मे अच्छे चरित्र के व्यक्ति में आत्म-नियंत्रण का गुण होता हैं.उसे अपने विचारों,व्यवहारों,इच्छाओं भावनाओं आदि पर अधिकार होता हैं। वह कठोर परिस्थितियों में भी विचलित नहीं होता हैं।