टीवी पर सनातन धर्म के विज्ञापन चलाने को लेकर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को लीगल नोटिस,क्षमा मांगने की मांग–अधिवक्ता विनय पांडेय
1 min readनागेश्वर चौधरी
महराजगंज : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान द्वारा टीवी के विज्ञापन में सनातन धर्म का अपमान करने के कारण महराजगंज के अधिवक्ता विनय कुमार पांडे ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को एक लीगल नोटिस भेजा है।जानकारी के मुताबिक हमेशा विवाको मे रहने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के द्वारा समय-समय पर भारतीय परंपराओं और आस्थाओं पर चोट पहुंचाती जाती रही है। इसी कड़ी टेलीविजन पर आने वाले एक विज्ञापन में वह भारतीय परंपराओं और ऋतु पर एक प्रकार से प्रहार करने का कार्य करते रहे हैं। अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने अपने दिए गए नोटिस में कहां है कि दुल्हन की विदाई में रोने को नहीं कहते हैं। किसी भी धर्म और आस्था पर जो सदियों से चली आ रही है। उस पर कुठाराघात करना यह उनकी दूसरी मानसिकता को दिखलाता है। भारत में डर लगता है कहने वाले आमिर खान के खिलाफ उनके द्वारा भारतीय सनातन परंपरा पर चोट पहुंचाने व धार्मिक भावनाओं को आहत करने का कार्य किया है। आमिर खान के इस वक्तव्य से उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के अधिवक्ता व आदर्श ब्राह्मण फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष विनय कुमार पांडे ने आज उन्हें एक लीगल नोटिस भेजकर उनसे सार्वजनिक माफी मांगने की बात कही है। श्री पांडे ने अभी लिखा है कि अगर वह 15 दिन के अन्दर सार्वजनिक माफी नही मांगते हैं तो उनके खिलाफ अधिवक्ता सूक्ष्म न्यायालय में मुकदमा दाखिल करगे। जिसके हरजा खर्चे की जिम्मेदारी आमिर खान अभिनेता की होगी।