Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

गंगा,कोशी और अन्य सहयोगी नदियां उफान पर, कई गांवों में घुसा पानी

1 min read

दीपा कुमारी संवाददाता
भागलपुर: भागलपुर में गंगा,कोशी और अन्य सहयोगी नदियां फिलहाल उफान पर है। इसी कड़ी में नवगछिया के इस्माइलपुर सेजहानवी चौक को जोड़ने वाला रिंग बांध पानी के दबाव के कारण ध्वस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि रविवार के दोपहर में डिमहा के पास स्पर दो और तीन के बीच एककाएक बांध धंसने के बाद कट गया। वही बांध कटने के बाद पानी का बहाव इतना तेज था कि सामने की पानी टंकी और सामुदायिक भवन उसमें गायब हो गए।बाढ़ का पानी अब कई गांवो में घुसने लगा है। हाल ये है कि आसपास के मैदान और खेत देखते ही देखते पूरी तरह से जलमग्न हो चुके है। कुछ ग्रामीणों की मानें तो इस दौरान खेतों में काम कर मजदूर पानी के तेज बहाव में बहने लगे।हालांकि समय रहते एसडीआरएफ की टीम ने इन मजदूरों को बाहर निकाल लिया। मिली जानकारी के अनुसार बांध टूटने के बाद बाढ़ का पानी तेजी से नवगछिया की ओर बढ़ रहा है। वही दूसरी ओर भगलपूर जिला प्रशासन की तरफ से रविवार को आपदा प्रबंधन विभाग को त्राहिमाम संदेश भेजा गया। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन खुद कटाव स्थल का जायजा लेने के लिए पहुंचे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.