गोरखपुर-फैज़ाबाद खंड स्नातक क्षेत्र की मतदाता सूची में 7 नवंबर करा ले अपना नाम पंजीकृत
1 min read
बलरामपुर केसरी
महराजगंज : उप जिला निर्वाचन अधिकारी महराजगंज ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/मण्डलायुक्त,गोरखपुर द्वारा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम-1960 के नियम 31 (3) के अनुसरण में प्रथम पुनः प्रकाशन दिनांक 15.10.2022 को कर दिया गया है। उक्त वर्णित खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत होने हेतु अर्ह प्रत्येक व्यक्ति से फार्म-18 में आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
उपरोक्त वर्णित ऐसे प्रत्येक व्यक्ति जो भारत के नागरिक है और सामान्य रूप से निर्वाचन क्षेत्र का निवासी है और 01 नवम्बर, 2022 से कम से कम तीन वर्ष पूर्व भारत के संघ क्षेत्र के किसी विश्व विद्यालय से स्नातक हो अथवा इसी के समतुल्य अन्य कोई अर्हता रखता हो,वह स्नातक नामावली में शामिल किये जाने हेतु पात्र है, ऐसे व्यक्ति दिनांक 07 नवम्बर, 2022 को अथवा उससे पूर्व फार्म-18 में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय/जिला निर्वाचन कार्यालय महराजगंज,समस्त संबंधित उप जिलाधिकारी/पदाभिहित अधिकारी कार्यालय,समस्त तहसीलदार/सहायक पदभिहित अधिकारी कार्यालय एवं समस्त मतदेय स्थलों पर संबंधित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में अपना आवेदन,यदि पहले जमा नहीं किया है तो जमा कर सकते है।
उक्त विवरण मुख्य निर्वाचन अधिकारी,उ०प्र०लखनऊ की शासकीय वेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in पर भी उपलब्ध है।
