Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सैयद अहमद खान की 205वीं जयंती पर जश्न ए सर सैयद का आयोजन किया गया

1 min read

रिपोर्ट – पवन गुप्ता

सादुल्लाह नगर /बलरामपुर। हाजी इस्माईल इंटर कालेज कॉन्फ्रेंस हॉल में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की 205वीं जयंती के अवसर पर जश्न ए सर सैयद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तराना-ए – अलीगढ
“ए मेरा चमन ऐ मेरा चमन मैं अपने चमन का बुलबुल हूँ “संचालन शाहिद हुसैन सिददीकी ने किया।कार्यक्रम में सपा नेता सगीर उस्मानी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।कार्यक्रम में सगीर उस्मानी ने कहा कि सर सैयद अहमद ने अपनी पूरी जिंदगी भारतीयों के लिए आधुनिक शिक्षा में लगा दी। वे चाहते थे कि सभी भारतीय राष्ट्रीय पहचान के साथ जीवनयापन करें। इसके लिए उन्होंने अपनी कलम का पूरा इस्तेमाल किया। उन्होंने अपने व्याख्यानों एवं लेखों के माध्यम से भारतीयों को आधुनिक शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने का काम किया। सबसे बड़ी बात यह कि उन्होंने अपने जमाने के तकाजों को समझा और उन्हें अमलीजामा पहनाने की पुरजोर जद्दोजहद की।वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा नेता परवेज उमर ने कहा कि हिंदुस्तान में जिन्होंने शिक्षा को नया रूप और आयाम दिया उनका नाम सर सैयद अहमद खान है। शाहिद हुसैन ने सर सैयद की जीवनी पर रोशनी डाली। कार्यक्रम को भाजपा नेता रमेश तिवारी, प्राचार्य डाक्टर कमरूददीन खान शिव कुमार सक्सेना, डाक्टर इरशाद अहमद,डाक्टर दुर्गेश गुप्ता, सुशीला गौतम, कमर सिददीकी, डाक्टर अब्दुर्रहमान, मोहम्मद उसमान खान, आदि ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम के आयोजन में मजीबुल्लाह सिददीकी, ऐजाजुददीन, अजीमुददीन, सुफियान, शाहिद हुसैन, कमर सिददीकी, इरशाद अहमद आदि विशेष योगदान रहा इस अवसर पर जुनैद, शादाब, बरकत अली,अताउल्लाह, नसीम रायनी, कुतबुददीन खान ,श्यामुददीन खान, मोहम्मद बशीर, मोहम्मद अहमद, मोहतशिम, हाशिर, मिशाल, हिबा, रूश्दा, तूबा आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.