बोलेरो की टक्कर से दो छात्रायें गंभीर रुप से घायल
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
इलाज के लिए किया गया गोंडा रेफर
गोण्डा। जिले में सड़क पर फर्राटा भर रहे वाहनों से हो रहे हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। कर्नलगंज क्षेत्र के चौरी चौराहा के पास मंगलवार की सुबह वाहन की टक्कर से हुई तीन बच्चों की मौतों के बाद एक और सड़क दुर्घटना की खबर मिली है।बलरामपुर रोड स्थित श्री कुंज बिहारी स्मारक इण्टर कॉलेज सुभागपुर गोंडा की कक्षा 10 की छात्राओं को तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने टक्कर मार दिया जिससे दो छात्रायें गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हे स्थानीय लोगो की मदद से आनन फानन में विद्यालय के स्टाफ द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी कृपाल में भर्ती कराया गया। लेकिन स्थिति गंभीर देखते हुये दोनो छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय गोण्डा रेफर कर दिया गया। कक्षा 10 की छात्रा सरिता पाण्डेय पुत्री राम बहादुर पाण्डेय उम्र 15 वर्ष तथा रोली पुत्री सियाराम पाण्डेय उम्र 15 वर्ष उस समय हादसे का शिकार हो गई जब दोनों सड़क पार कर रही थीं।