बच्चों के द्वारा बनाई जा रही आधुनिक डिजिटल समय की चित्रकला
1 min readरिपोर्ट-इंद्रजीत वर्मा
फतेहपुर,बाराबंकी। साईं कान्वेंट स्कूल में सई डिग्री कॉलेज के छात्र एवं छात्रों के द्वारा दीवार पर सुंदर आकर्षण चित्र बनाए जा रहे हैं, जिनमें आधुनिक काल, और डिजिटल समय की चित्रकला को दीवार पर आकार दिया जा रहा है। चित्रकला विभाग साईं पीजी कॉलेज द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी प्रदर्शनी दिसंबर माह में लगेगी।
तहसील फतेहपुर क्षेत्र के साईं कान्वेंट स्कूल में साईं पीजी कॉलेज चित्रकला प्रवक्ता विनोद सिंह के मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं के द्वारा दीवारों पर मिशन शक्ति वन्य जीव संरक्षण सामाजिक शैक्षिक इत्यादि विषयों पर आधारित चित्रांकन किया जा रहा है। जिसमें बच्चों के द्वारा प्राकृतिक चित्रण के साथ-साथ बच्चों के ज्ञानवर्धक चित्रों को समाहित किया गया है इसके साथ साथ विज्ञान से जुड़े तमाम प्रकार के चित्र बनाए गए हैं वही पृथ्वी की उत्पत्ति से लेकर व जीव जंतुओं के विकास से लेकर आज के डिजिटल जमाने को दर्शाया गया है यह पूरी कार्यशाला 10 दिन के बाद संपन्न होने के उपरांत दिसंबर माह में इसकी प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।