बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील में 2005 में होली के दिन हुए दंगे में सत्रह साल बाद आया फैसला
1 min readरिपोर्ट – अमित गुप्ता
बलरामपुर जनपद के तहसील उतरौला मे सन 2005 मे होली के दिन हुए दंगे मे 17 साल बाद आया फैसला जिसमे अपर जिला जज के न्यायालय ने कुल 62 में से 41 आरोपियों पर आरोप तय करने के साथ न्यायालय ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा। जिसमे 18 लोगों को किया गया।दोषमुक्त। दो लोगों की ट्रायल के दौरान मौत हो चुकी है और एक आरोपी सुनवाई के दौरान अनुपस्थिति रहा दोषी लोगों में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्त व अमरनाथ गुप्त भी शामिल है शुक्रवार को एडीजे न्यायालय से सजा सुनाई जाएगी आरोपियों में दोनों समुदाय के लोग शामिल थे दंगे में चार दर्जन से अधिक दुकानों में लूटपाट के बाद की गई थी आगजनी। तत्कालीन एसडीएम आरके सिंह, सीओ आरके सोनकर, प्रभारी निरीक्षक बलराम सरोज समेत दर्जनों पुलिसकर्मियों व आम लोगों को गंभीर चोटें आई थी तत्कालीन कोतवाल की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा।