Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

31अक्टूबर को मनायी जायेगी भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती

1 min read


शत्रुघ्न प्रजापति

महराजगंज: भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के रूप में सभी सरकारी कार्यालयों,शिक्षण संस्थानों में छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय एकता अखंडता पर आधारित शपथ भी लिया जायेगा।माध्यमिक शिक्षा द्वारा विद्यालयों में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जीवनी,कार्य एवं दर्शन पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं प्रथम,द्वितीय व तृतीय श्रेणी स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार राशि भी दी जाएगी। युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर पर युवक मंगलदल पुरूष एवं महिलाओं द्वारा युवाओं को जोड़ने व कार्य योजना तैयार कर कार्यक्रम किया जाएगा। नेहरू युवा केंद्र,ग्रामों में कार्यरत विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा राष्ट्रीय एकता पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। आयोजनों के फोटोग्राफ व कार्यक्रम सम्बन्धी विवरण संस्कृति निदेशालय के पोर्टल www.culturalevents.in पर उपलब्ध करा सकते हैं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.